ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

वाहनों में कोई भी व्यक्ति सायरन/हूटर का गलत तरीके से प्रयोग नहीं करेगा तो होगी चालानी कार्यवाही

 

रिपोर्टर = भव्य जैन

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिसमें मुख्यतः जिले के ब्लैक स्पॉट, बस स्टैंड की व्यवस्थाओं, जिले में संचालित यात्री वाहनों के सुरक्षित परिवहन के विषय में चर्चा की गई।

कलेक्टर द्वारा भगोरिये के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को सब डिविजनल स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। जिससे भगोरिये के समय कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। वाहनों में कोई भी व्यक्ति सायरन/हूटर का गलत तरीके से प्रयोग नहीं करे। बिना नंबर प्लेट एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाता हुआ ना पाया जाए। वाहनों में नियत सीमा में ही यात्रियों को बैठाया जाए। किसी को भी वाहन के ऊपर ना बैठाया जाए अथवा वाहन के दरवाजे पर ना खड़ा रखा जाए। नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बताया कि वर्तमान में जिले में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गाइडलाइन अनुसार 03 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है जिसमे ग्राम बोरवा, गट्टू घाटी कुशलगढ़ मार्ग थांदला, सूर्या पेट्रोल पंप के सामने मेघनगर, कालीदेवी थाने से छापरी फाटा के बीच एनएच – 47 रोड़ चिन्हित है। उक्त सभी ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु समुचित सुधारात्मक उपाय किए जा चुके। ब्लैक स्पॉट ग्राम बोरवा, गट्टू घाटी कुशलगढ़ मार्ग थांदला एवं सूर्या पेट्रोल पंप के सामने थांदला/मेघनगर रोड पर माह अक्टूबर से जनवरी से 2024 तक कोई दुर्घटना नहीं हुई है। कालीदेवी थाना से छापरी फाटा के बीच माह जनवरी से अक्टूबर 2024 तक 2 दुर्घटना हुए है, जिसमें कोई जनहानी नहीं हुई है।

वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में दुर्घटना के प्रकरणों में कमी आई है साथ ही मृतक संख्या में भी 40 प्रतिशत की कमी आई है। जिले में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने एवं पीक ऑवर्स में यातायात नियमो का पालन न करने से कई लोगों की जान जाती है इसको रोकने के लिए चालानी कार्यवाही जारी है। वर्ष 2024 में कुल 22 हजार 984 एवं जनवरी 2025 में 2 हजार 37 चालानी कार्यवाही की गई है। जिले में कोतवाली झाबुआ, राणापुर, थांदला, पेटलवाद एवं काकनवानी से संबंधित हिट एण्ड रन अंतर्गत 01 जनवरी से 30 सितंबर 2024 तक कुल 12 प्रकरणों पंजीबद्ध किए गए है। दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं बेहतर मॉनिटरिंग करने हेतु थांदला 8 लेन मार्ग पर नाइट विजन कैमरा तेनात किया गया है। कलेक्टर द्वारा कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो।

इसी के साथ ही अन्य बिंदु पर भी चर्चा की। जिसमें नवीन बस स्टैंड हेतु स्थान चयन के संबंध में चर्चा की गई। जिला अस्पताल में आने वाले आमजन एवं दुर्घटना से प्रभावित हुए लोगों को सहायता के लिए एक पुलिस सहायता केंद्र बनवाए जाने के संबंध में स्ट्रीट लाइट/सीसीटीवी लगवाए जाने एवं एंबुलेंस सुविधा के संबंध में निर्देश दिए गए। जिला झाबुआ के मुख्य मार्गों पर सिग्नल लाइट लगाए जाने हेतु सीएमओ झाबुआ को पुलिस से समन्वय स्थापित कर सिग्नल लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुधार हेतु यातायात थाना प्रभारी स्थान का चिन्हांकन कर ट्रैफिक सिग्नल ब्लिंकर लगवाए जाने संबंधी निर्देश दिए। झाबुआ शहर में बच्चों एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक गार्डन निर्मित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अवंधती प्रधान, जिला परिवहन अधिकारी श्री कृतिका मोहटा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!