![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/20250211_185437.jpg)
असंचारी रोग के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
खण्डवा 11 फरवरी, 2025 – असंचारी रोग के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के फार्मासिस्ट, बी.सी.एम., बी.पी.एम. को मंगलवार को सिविल सर्जन कान्फ्रेंस हॉल में दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने कहा कि 30 से अधिक उम्र के सभी नागरिकों की डायबिटिज व उच्च रक्तचाप की जांच की जायें। साथ ही संभावित कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग कर उच्च स्वास्थ्य संस्था में रैफर किया जावें। डायबिटिज व उच्च रक्तचाप मरीजों को उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी उपचार कर दवाई दी जायें। डॉ. जुगतावत ने असंचारी रोग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि असंचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप व मधुमेह ऐसी बीमारियां है जो एक व्यक्ति से दूसरे में नही फैलतीं। इनके लक्षण धीरे-धीरे उभरते है। इन बीमारियों के लिए लम्बे समय तक देखभाल की जरुरत होती है। आजकल बच्चांे में भी इनके लक्षण देखने को मिल रहे हैं। सिरदर्द, चक्क्र आना, धुंधली दृष्टि, सांस लेने में दिक्कत, छाती में दर्द, बार बार पेशाब आना, अत्यधिक प्यास लगना, अचानक वजन घटना, थकान महसूस होना इत्यादि उच्च रक्तचाप व मधुमेह के लक्षण है। जनसमुदाय को जानकारी देतेे हुए बताये कि ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जांच करवायें। साथ ही नियमित व्यायाम, संतुलित आहार लें व धुम्रपान न करें। डॉ. जुगतावत ने उपस्थित फार्मासिस्ट को समय पर दवाईयां मांग करने के निर्देश दिए, ताकि स्वास्थ्य केन्द्रो पर दवाईयों की कमी ना हों। नोडल अधिकारी डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने प्रजेंटेशन के माध्यम से उच्च रक्त चाप व डायबिटिज के मरीजों का उपचार व काउंसलिंग कैसे करें आदि के संबंध में विस्तार से समझाया गया।