ताज़ा ख़बरें

*सिंधी कॉलोनी में श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस*

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

*सिंधी कॉलोनी में श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस*

खंडवा।। आज की युवा पीढ़ी को वैलेंटाइन डे के कुचक्र से बचाने, पूज्यनीय माता-पिता एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद को बनाए रखने के लिए पूज्य संत श्री आशाराम बापू जी की प्रेरणा से विश्व भर में अनेक स्थान पर 14 फरवरी को सच्चे सनातनियों व्दारा मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया जाता है। यह जानकारी देते हुए समिति के लक्ष्मण बिनवानी एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि विश्व भर में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में श्री योग वेदांत सेवा समिति, पूज्य सिंधी पंचायत एवं सर्व सिंधी समाज के विशेष सहयोग अनेक परिवारों व्दारा सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में स्वामी माधवदास जी के सानिध्य में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रताप लख्यानी ने उपस्थित परिवारों को बड़े बुजुर्गों एवं माता-पिता, गुरुजनों की सेवा, आज्ञा पालन की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि माता-पिता ने हमसे अधिक वर्ष दुनिया में गुजारे हैं, उनका अनुभव हमसे अधिक है और सदगुरु ने जो महान अनुभव किया है उसकी तो हमारे छोटे अनुभव से तुलना ही नहीं हो सकती। इन तीनों के आदर से उनका अनुभव हमें सहज ही मिलता है। अतः जो भी व्यक्ति अपनी उन्नति चाहता है, उस सज्जन को बडे बु‍जूर्ग, माता-पिता और सदगुरु का आदर पूजन आज्ञा पालन तो करना ही चाहिए। इस अवसर पर ग्राम गोराडिया की भजन मंडली ने अनेक सुंदर मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी जी ने अस्वथ होने के कारण प्रेरणादायक संदेश भिजवाया। सिंधी समाज व्दारा एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ सभी साधकों का स्वागत किया गया। आयोजन समाप्ति पर आरती पश्चात अध्यक्ष गोविंद पटेल व्दारा ऋषि प्रसाद, कैलेंडर एवं प्रसाद में मिठाई का वितरण किया गया। इस मौके पर श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, मनोहर संतवाणी, पं. श्याम शर्मा, किशोर लालवानी, ताराचंद राहडा, राजेश वाधवा एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल निर्मल मंगवानी, श्री पुखराज फुलरे, श्री शिवा पाटीदार, श्री हरिशंकर सावनेर, शिव सावनेर, वासुदेव भैया समिति के अध्यक्ष श्री गोविंद पटेल, श्री लक्ष्मण बिनवानी, ताराचंद रोहड़ा, लखन यादव, विपिन चौधरी, अकलेश भाई, भूषण भाई, दीपक, शिवलाल तिरोले, दीपक गढ़वाल, संतोष पटेल एवं अन्य साधक भाई बहनों के साथ ही समाजजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने माता-पिता का पूजन कर शुभाशीर्वाद प्राप्त कर जीवन को धन्य महसूस किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!