ताज़ा ख़बरें

सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती जी का जन्मदिवस व बसंत पंचमी उत्सव मनाया।

खास खबर

सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती जी का जन्मदिवस व बसंत पंचमी उत्सव मनाया।
खण्डवा-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में सोमवार को मां सरस्वती जी का प्राकट्य दिवस(बसंत पंचमी उत्सव),सरस्वती जी का पूजन व समर्पण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय समिति के श्री ओम जी दशोरे,श्री राजेन्द्र जी अग्रवाल,श्री भूपेंद्र जी चौहान उपस्थित थे।इस धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम में हवन कुंड बनाये गये जिसमें पंडित श्री चंद्रशेखर जी शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से हवन में यजमानों से जिनमें खण्डवा शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती अमृता अमर यादव,श्रीमती अंजली चौहान,श्री राजेन्द्र जी अग्रवाल,श्री ओम जी दशोरे,विद्यालय के पूर्व छात्र श्री राहुल पटेल से हवन कुंड में आहुतियां दिलवायी इसके साथ ही नवीन प्रवेशी भैया बहिनों का प्रणव अक्षर ॐ का ज्ञान करवाते हुए विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम भी करवाया गया साथ ही वार्डो की आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता भी उपस्थित थी जिनका सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में कई नन्ही मुन्नी बहिने माँ सरस्वती जी का प्रतिरूप भी धारण करके आई थी।इस अवसर पर भैया बहिनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी प्रस्तुति दी गई जिसमें बहिनों के द्वारा कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।मुख्य अतिथि रहे श्री राहुल पटेल ने अपना उदबोधन भी दिया जिसमें उन्होंने भैया बहिनो को किस तरह सफलता प्राप्त की जाती है इस पर मार्गदर्शन दिया साथ ही विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी ने भैया बहिनो से सुख की प्राप्ति के लिये विद्या प्राप्त करने की बात कही। इस अवसर पर खण्डवा विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी,संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी,प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले,श्री राधेश्याम जी चौहान,श्रीमती योगिता माहेश्वरी राष्ट्रीय स्वयं सेविका विभाग संपर्क प्रमुख,श्रीमती सरिता महोदय राष्ट्रीय स्वयं सेविका जिला बौद्धिक प्रमुख सहित बड़ी संख्या में भैया बहिन व अभिभावकगण उपस्थित थे।कार्यक्रम के समापन अवसर पर मां सरस्वती जी की आरती की गई तत्पश्चात प्रसादी वितरण किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!