ताज़ा ख़बरें

छात्र की आवश्यकता अनुसार शिक्षक प्रत्येक छात्र के लिए कार्ययोजना बनाए,पी.एस. सोलंकी

खास खबर

छात्र की आवश्यकता अनुसार शिक्षक प्रत्येक छात्र के लिए कार्ययोजना बनाए,पी.एस. सोलंकी

छात्रों के शिक्षा के अच्छे परिणाम को लेकर प्राचार्यो की बैठक संपन्न,

खंडवा।। छात्र की आवश्यकता अनुसार प्रत्येक शिक्षक प्रत्येक छात्र की आवश्यकता अनुसार योजना बनाएं ताकि बच्चे अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ सके, यह बात जिला शिक्षा अधिकारी खंडवा पी एस सोलंकी ने महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा में प्राचार्यों की बैठक मैं कहीं, उन्होंने कहा प्रत्येक छात्र को उसकी आवश्यकता के अनुसार अध्ययन कराया जाए, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर संभाग इंदौर से सहायक संचालक श्रीमती अनिता चौहान भी उपस्थित हुई उन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार हेतु खंडवा के समस्त प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश दिए,इसके साथ ही गत वर्ष के 30% से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर 10 वीं कक्षा के रिजल्ट में सुधार हेतु कार्ययोजना बना कर छात्रों को अभ्यास कराने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी द्वारा प्राचार्यों को परीक्षा परिणाम में सुधारने के लिए त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम का आकलन कर प्रत्येक विषय का विषयवार विश्लेषण कर लक्ष्य निर्धारित करने हेतु विषय शिक्षकों के साथ बैठक करने तथा समीक्षा के आधार पर जो कमियां निकली है उसको दूर करके बेहतर बनाने की रणनीति बतायी। उन्होंने कहा यदि गणित, विज्ञान, अंग्रेजी का लक्ष्य निर्धारित करें तो सभी विषय का लक्ष्य निर्धारित हो जायेगा और खंडवा जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट होगा।बैठक में अपार आई डी, छात्रवृत्ति, परीक्षा पे चर्चा बिंदुओं की चर्चा की गई। बैठक में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और रमसा प्रभारी संगीता सोनवणे, पीसी राजेश भंगाले उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!