अतुल यादव की खास रिपोर्ट
इटावा में वैन में ब्लोअर चलाकर सोए दो युवक, फिर कभी नहीं उठे
रात में ठंड से बचने के लिए उन्होंने कार का ब्लोअर चलाया था, लेकिन नींद आने की वजह से वह उसे बंद करना भूल गए. जिसके चलते दम घुटने से उनकी जान चली गई. सुबह जब लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो घटना की जानकारी हुई. तब तक कार स्टार्ट थी.