
प्रेम-प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्याः बाराबंकी में दिल दहलाने वाली घटना
रामसनेहीघाट बाराबंकी : थाना असंदरा के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गांव में नीम के पेड़ पर मिला तो वहीं युवती का शव उसी के घर में पंखे से लटकता मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला असन्द्रा थाना क्षेत्र के अकोहरी गांव की है। जहां निधि (22) और मनीष (25) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों एक दूसरे से करीब चार साल से प्रेम करते थे। इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को थी।
निधि, मनीष से शादी करना चाहती थी, जो कि पहले से ही शादीशुदा था। इसकी शादी पांच साल पहले हो चुकी है। शादी के बाद मनीष और निधि की प्रेम कहानी शुरू हुई। दोनों ही अलग-अलग जाति से आते हैं। मनीष दलित तो वहीं निधि सामान्य जाति से थी।
प्रेमिका के घर से 300 मीटर दूर मिला युवक का शव मनीष का शव जिस नीम के पेड़ से लटकता मिला, वो निधि के घर से मात्र 300 मीटर दूर है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों के घर के बीच की दूरी करीब 500 मीटर है। सुबह टहलते हुए ग्रामीणों ने मनीष के शव को नीम के पेड़ से लटका देखा और इसकी सूचना परिवार वालों को दी।
दोनों का घर भी आमने सामने है। बीच से खड़ंजा गुजरता है। इस पार निधि का घर और दूसरी तरफ मनीष का घर है। मनीष डीजे का काम करता है। वहीं निधि सिलाई बुनाई का काम करती है। दोनों के घर के बाहर घटना के बाद से ही भारी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात है। गांव में तनाव का माहौल है। वहीं मामले की सूचना पर एएसपी अखिलेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं।
घर में लटकता मिला युवती का शव
उधर निधि के परिवार वाले सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि निधि अपने कमरे में है, जोकि सुबह देर तक बाहर नहीं निकली तो उसकी मां उसे जगाने के लिए गई, जहां निधि का शव उसी के कमरे में पंखे के सहारे फांसी से लटकता दिखा।
घटना की जानकारी मिलते ही राम सनेही घाट के क्षेत्राधिकारी और असंद्रा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक और युवती की मौत के बाद गांव में भारी तनाव है। जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दोनों के परिवार शोक में डूबे हुए हैं। वहीं, ग्रामीणों के बीच इस प्रेम प्रसंग और उसके दुखद अंत की चर्चा हो रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।