
बैतूल| बैतूल से मंजु यादव की खास रिपोर्ट बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के भरकावाड़ी में चंदन चोरी का मामला सामने आया है आवेदक सिद्धांत कुमार वर्मा ने बताया कि उनके खेत भरकावड़ी में बैतूल बाजार से तेड़ा रोड पर स्थित है 23 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने उनके खेत का चंदन का पेड़ काट लिया और उसे चोरी कर ले गए|खेत का खसरा नंबर 64 है जो उनके पिता कृष्ण कुमार वर्मा के नाम है आवेदक ने बैतूल बाजार थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है