
कटनी:बड़वारा थाना अंतर्गत पप्पू लाल ने थाना बड़वारा जिला कटनी के घटना के संबंध में बताया कि महेन्द्र भुमिया अपनी मोटर साईकिल नंबर MP-21-ZG-4257 से ग्राम बड़ागांव गया था शाम करीब 07/40 बजे मुझे जानकारी मिली कि महेन्द्र भुमिया बड़ागांव से लौटते समय बड़ागांव के पहले रावत मिनरल्स फैक्ट्री के सामने रोड पर पहुंचा तभी देवरी हटाई तरफ से आ रहा मोटर सायकिल क्रं. MP-21-D-5338 का चालक रामकरण बड़ागांव का अपनी मोटर सायकिल को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से चलाकर महेन्द्र भुमिया की मोटर सायकिल में टक्कर मार दिया है जिससे महेन्द्र भुमिया को सिर में एंव शरीर में गंभीर चोटें लगीं हैं एवं रामकरण को भी गंभीर चोटें लगीं हैं ओर दोनों मौके में रोड पर पड़े हैं कि सूचना पर मैं एवं आस पास के लोग वहां पर पहुंच गये थे जिन्हें इलाज के लिये शासकीय अस्पताल बड़वारा लाये थे जहां पर डाक्टर साहब ने महेन्द्र भुमिया एवं रामकरण को चेक कर मृत घोषित कर दिये हैं । सम्पूर्ण जॉच पर मोटर साईकिल चालक के विरूध्द अपराध धारा 106(1) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया