अन्य खबरे

२६ जनवरी को अचानक लापता हो गई थी बालिका,डेढ़ साल बाद बिलहरी पुलिस ने किया दस्तयाब।

परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान।

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को नाबालिक बालक, बालिकाओं के शीघ्र दस्तयाबी के निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय ने चौकी क्षेत्र निवासी नाबालिग बालिका को दस्तयाब।करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी 2024 को एक महिला द्वारा चौकी में रिपोर्ट किया गया था कि उसकी नाबालिक बालिका घर से बिना बताये कहीं चली गई है। सूचना पर चौकी बिलहरी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार कर नाबालिग बालिका की तलाश की गई। नाबालिग बालिका की दस्तयाबी के हर संभव प्रयास किए गए। लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच गत 28 जुलाई 2025 को सफलता प्राप्त कर बालिका को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत सकुशल उसके परिजन के सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव, आर लव उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!