ताज़ा ख़बरें

खंडवा विधायक की मांग पर मंत्री ने खंडवा में खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय खोलने के दिए निर्देश,

खास खबर

खंडवा विधायक की मांग पर मंत्री ने खंडवा में खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय खोलने के दिए निर्देश,

भोपाल में क्षेत्र के विकास के लिए विधायक कंचन तनवे ने मंत्री श्री विजय वर्गीय से की मुलाकात,

खंडवा।। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है कि अपने क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र वासियों की समस्या का निदान एवं केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहित कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना । खंडवा विधायक कंचन मुकेश तंवे लगातार विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्यों से मिलकर निरंतर क्षेत्र का विकास कर रही हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधानसभा सत्र के प्रथम दिन जहां खंडवा विधायक कंचन मुकेश तवे ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर खंडवा क्षेत्र के विकास के लिए दी गई सौगातो के लिए धन्यवाद दिया वही महत्वपूर्ण रूप से खंडवा में बटालियन खोले जाने को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी। विधान सभा सत्र के द्वितीय दिवस, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा, खंडवा जिले में संचालित खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय विगत वर्षों में बंद होने के चलते खंडवा जिले के युवाओं एवं स्वरोजगार की आशा रखने वाले हितग्राहियों के हित में एवं खंडवा जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन, परिवहन पर कार्यवाही एवं रोकथाम को ले कर प्रश्न उठाया जिस पर दिलीप कुमार जायसवाल, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री द्वारा तत्काल खंडवा जिले में ख़ादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय प्रारंभ करने के आदेश जारी कर अधिकारी की नियुक्ति की , जिस पर खंडवा विधायक द्वारा मंत्रीजी का आभार व्यक्त किया, साथ ही खंडवा नगर के विकास कार्यों को ले कर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सादर भेंट की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!