
कटनी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्रीनगर में बीती रात एक हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी कर चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने माँ कृपा ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर नामक दुकान को निशाना बनाते हुए छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया और काउंटर में रखी नकदी व कूपन पर हाथ साफ कर दिया। दुकान में हुई चोरी की यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
माँ कृपा ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर के संचालक योगेश गुप्ता ने बताया कि बीती रात चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और काउंटर से लगभग दो हजार रुपए नकद और करीब पाँच सौ रुपए मूल्य के कूपन चोरी कर ले गए। चोरी के दौरान किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की गई, जिससे साफ जाहिर होता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। CCTV फुटेज में चोर की गतिविधियां स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं, जिससे उनकी पहचान भी संभव हो सकती है।
घटना की जानकारी मिलते ही योगेश गुप्ता मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली थाने पहुँचे, जहाँ उन्होंने चोरी की FIR दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज करने की बजाय केवल आवेदन लेकर लौटा दिया और उस पर कोई रिसीविंग भी नहीं दी। फरियादी का आरोप है कि पुलिस ने गंभीर घटना के बावजूद लापरवाहीपूर्ण रवैया अपनाया और शिकायत को अनदेखा कर दिया।
एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने दिए कड़े निर्देश
मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं में देरी या अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित थाना प्रभारी को जवाबदेह बनाया जाएगा।