
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने स्थानीय नागरिकों की नींद उड़ा दी है। बीते कुछ समय से क्षेत्र में लगातार छोटी-बड़ी चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा और आक्रोश का माहौल बन गया है। इसी के मद्देनज़र आज मोहल्ले के दर्जनों निवासी एकत्र होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया से मिले और उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा।
प्राप्त शिकायती पत्र में क्षेत्रवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि इंदिरा नगर में बीते कुछ सप्ताह से चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं, और इन वारदातों को नाबालिग लड़कों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े सूने मकानों को निशाना बनाया जा रहा है, वहीं रात के अंधेरे में भी घरों व दुकानों में सेंधमारी की जा रही है।
निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन आवश्यक कार्रवाई नहीं हो पाई, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से आग्रह किया कि न केवल नियमित गश्त बढ़ाई जाए, बल्कि नाबालिगों की गतिविधियों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने निवासियों को आश्वस्त करते हुए तत्काल प्रभाव से कुठला थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि वह इन शिकायतों की गंभीरता से जांच करें और संबंधित मामलों में कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि नाबालिगों की संलिप्तता के मामलों में बाल कल्याण समिति की मदद से सुधारात्मक प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।