
कटनी। शहर के बीचोंबीच स्थित चौपाटी इलाके में चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात में दो युवकों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि बीते दिनों चौपाटी के पास हुए हमले में धारदार चाकुओं से तीन युवकों पर हमला किया गया था। इस हमले में रोशन सिंह (23) और उत्कर्ष दुबे (22) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक विनेश (20) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। लगातार निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की सहायता से पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपचारी बालकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का कारण आपसी रंजिश और व्यक्तिगत विवाद माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इसमें कोई अवयस्क व्यक्ति या गिरोह शामिल था।