बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में खंडवा के चित्रकारों पेंटिंग कर दर्ज कराया विरोध,
संस्कार भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में घंटाघर उद्यान में 20 कलाकारों ने लाइव पेंटिंग कर विरोध किया गया,
खंडवा।। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश में अलग-अलग प्रकार से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है,साथ ही देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से अनुरोध किया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि संस्कार भारती खंडवा इकाई द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ विरोध करते हुए पेंटिंग के माध्यम से बांग्लादेश सरकार का विरोध कार्यक्रम का आयोजन घंटाघर उद्यान में संस्कार भारती के अध्यक्ष विजय सोनी एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में किया गया, बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग में बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा जाहिर हो रहा था, संस्कार भारती के अध्यक्ष श्री विजय सोनी ने बताया की कलाकार कला के माध्यम से ही अपने भाव और संवेदनाएं प्रकट कर सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए खंडवा जिले के चित्रकारों द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों के विरोध में लाइव पेंटिंग के माध्यम से अपना विरोध और संवेदनाएं प्रकट की गई, इस कार्यक्रम में 20 चित्रकारों प्रतीक मौर्य, सुहानी लिमनपूरे, अर्चना मलाजपुरे, सुनिधि कुमारी, अपूर्वा जायसवाल, राशि सोनी , मान्यता भैसारे, नंदनी वर्मा , अंकिता धीमान, आदित्य मालाकार, अक्षय गीते, लोकेश मालाकार, यशस्वी राजोरे, नीलू पटलारे, वंशदीप गढ़वाल, बंटी माली और गुप्तेश्वर सोनी आदि द्वारा अलग-अलग विषय से संबंधित उत्कृष्ट भावपूर्ण चित्र बनाकर देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को रोकने का निवेदन भी किया गया, महामंत्री श्रीमती मोनिका पालीवाल ने बताया कि उक्त चित्रों की प्रदर्शनी इंदौर शाहिद आसपास के जिलों में लगाई जाएगी, चित्रकारों के उत्साह वर्धन करने के लिए सुरेंद्र सोलंकी, धर्मेंद्र जौहरी,पंकज शाह, सुनील जैन, श्रीमती शर्मिष्ठा तोमर, समाजसेवी श्रीमती मनीषा पाटिल, श्रीमती शुचि गुप्ता,श्रीमती तनुजा शाह, श्रीमती शबनम शाह, श्रीमती बिंदु सिसोदिया अमित सोनी , मनोज जोशी, हिमांशु गीते, तारकेश्वर चौरे विशाल बनीवाल सहित संस्कार भारती के सदस्य उपस्थित हुए, कार्यक्रम का संयोजन मयंक गीते ने किया।