तीन पुलिया ब्रिज निर्माण के नए टेंडर की स्वीकृति, रेल पटरी के ऊपर का कार्य भी शीघ्र होगा शुरू,
153 करोड़ में बनेगा खंडवा-मूंदी रोड
विधायक तनवे का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,
खंडवा।। करोडो रुपए की लागत से तीन पुलिया पर तीन भुजाओं वाला पुल का निर्माण किया जा रहा है, तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हो रहा था लेकिन अब यह विलंब समाप्त हो रहा है, रेलवे पटरी के ऊपर के कार्य को छोड़कर दोनों तरफ पुल का निर्माण अंतिम चरण में है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पूर्व सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के प्रयासों एवं वर्तमान सांसद के ज्ञानेश्वर पाटिल की सक्रियता के चलते खंडवा शहर को यह सौगात शीघ्र प्राप्त हो रही हें, पहले रेल पटरी के ऊपर का कार्य रेल विभाग को करना था लेकिन अब नए प्रावधान में लोक निर्माण विभाग ही रेल पटरी के ऊपर का कार्य करेगा इसके टेंडर की प्रक्रिया भोपाल स्तर पर हो चुकी है, इस कार्य को लेकर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे एवं सांसद श्री पाटिल ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात पर स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था, इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, शीघ्र ही रेल पटरी के ऊपर भी कार्य शुरू होगा, सुनील जैन ने बताया कि तीन पुलिया ओवर ब्रिज के नए टेंडर की स्वीकृति और 153 करोड़ से खंडवा मूंदी रोड़ के डामरीकरण कार्य की स्वीकृति मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक कंचन मुकेश तनवे स्वागत सम्मान कर आभार माना। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासियों द्वारा खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे का स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुकेश तनवे, दिनेश पालीवाल, धर्मेंद्र बजाज, राजपाल सिंह चौहान, नानूराम मांडले, सुनील जैन, राजपाल राठौर, गोपाल सिंह, मुकेश पाल, कृष्ण सिंह सिसोदिया, दुर्गेश शर्मा, प्रदीप तिवारी, कृष्णपाल पंवार, गोलू सिंह सोलंकी, राहुल मंडवाल एवं दोनो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश सेन, श्याम फूलमाली उपस्थित थे।