ताज़ा ख़बरें

पीसीजी महाविद्यालय के बीज प्रौद्योगिकी/उद्यानिकी/बायो विषय के छात्रो ने कृषि महाविद्यालय का भ्रमण किया।

खास खबर

पीसीजी महाविद्यालय के बीज प्रौद्योगिकी/उद्यानिकी/बायो विषय के छात्रो ने कृषि महाविद्यालय का भ्रमण किया।

खंडवा ।। पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के सीड / बायो विभाग के छात्रो को विभाग अध्यक्ष श्रीमती वैशाली खेडे , प्रशांत चौरे ,स्वाती मालवीया द्वारा भंगवंत राव कृषि महाविद्यालय खंडवा का भ्रमण करवाया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की महाविद्यालय के डाॅ. एम. के तिवारी ने छात्रो को कृषि विज्ञान केन्द्र मे डेमोस्ट्रेशन फील्ड ,पोषण वाटिका मेडिस्नल प्लांट , हल्दी की खेती कि विस्तृत जानकारी दी । साथ ही छात्र – छात्रो को काॅटन रिसर्च सेंटर के इंचार्ज डाॅ.देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सीड के बारे,मे काटन की नई तकनीक मेकेनाईजेसन , हाई डेन्सीटी प्लांटीन्ग.(सघन खेती) , पौधे से पौधे कि दूरी तथा किटो और फसल मे लगने वाली बिमारीयो को नियंत्रित करने , वर्मीकम्पोस्टींग वर्मीवास, बायोर्फटीलाईजर डिक्मपोसर,और और नए बायौफर्टीलाईजर “प्रोम”के बारे मे दी महाविद्यालय के पेथोलॉजी लेब मे चल रहे रिर्सच के बारे मे भी बताया गया। साथ ही यह कौशल विकास कोर्स प्रथम वर्ष से ही विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक और प्रायोगिक ज्ञान से लैस कर उन्हें कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपेश उपाध्याय ने बताया कि यह पहल कृषि शिक्षा मे एक नई दिशा प्रदान करेगी और विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान कराएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!