ताज़ा ख़बरें

हिंसा को देखते हुए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जारी की एडवायजरी

सीरिया में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. विद्रोही समूहों ने हामा शहर पर कब्जा जमा लिया है

भारत ने सीरिया में रहने वाले भारतीय नागरिकों को अर्जेंट एडवाइजरी जारी कर तुरंत देश छोड़ने को कहा है। इसके अलावा भारत ने कहा कि जो लोग सीरिया से ना निकल पाएं वे भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय ‘नई सूचना आने तक अपनी सीरिया यात्रा को पूरी तरह से टाल दें।’ विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इमरजेंसी हेल्पलाइन और ईमेल आईडी भी शेयर की है। मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे सभी भारतीयों से अपील की है कि वे राजधानी दमिश्क में मौजूद भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें। भारत ने यह भी कहा है कि जो लोग तुरंत निकलने की स्थिति में हों वे जल्द से जल्द वाणिज्यिक उड़ानों से सीरिया छोड़ दें।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!