
त्रिलोक न्यूज़: मनोज कुमार शर्मा गंजबासौदा जिला विदिशा मध्य प्रदेश : श्री सीताराम विवाह महोत्सव के अवसर पर विवाह पंचमी के दिन श्री राम रस धारा के अंकुर माधव एवं सभी राम भक्तों के द्वारा नगर में चक्रवर्ती भगवान श्री राम राजा की भव्य एवं दिव्या ऐतिहासिक बारात निकल गई श्री राम जी की बारात रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक पर समापन किया गया बारात के उपरांत प्रसादी वितरण की गई श्री राम बारात में जबलपुर से आए कलाकारों द्वारा सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई श्री राम बारात का नगर के सभी लोगों ने जगह-जगह पर फूल बरसा कर स्वागत किया
बारात में ऊंट द्वारा नाच प्राचीन दिल दिल घोड़ी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे
बारात में नौलकी मंदिर के महंत श्री राम मनोहर दास जी गंज के मंदिर के त्यागी जी सूर्य नगर शमशाबाद के रामदेव बाबा मंदिर के महंत जी एवं कथा वाचक पंडित अभिषेक शास्त्री अंकुर माधव महाराज एवं शहर की अनेक जनप्रतिनिधि एवं आम दूर दराज गांवों से आए हुए मौजूद रहे