ताज़ा ख़बरें

निमाड़ संभाग का मुख्यालय खंडवा रहे एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर खंडवा विधायक कंचन तन्वे ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात,

खंडवा में बटालियन,यूनिवर्सिटी, विकास प्राधिकरण, रिंग रोड, रूधी और नागचुन में औद्योगिक डेवलपमेंट विकास को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र सोंपा,

खंडवा ।। प्रदेश शासन द्वारा खरगोन खंडवा बुरहानपुर जिले को मिलाकर निमाड़ संभाग का दर्जा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, निमाड़ संभाग का मुख्यालय खंडवा में रहे इस हेतु खंडवा और बुरहानपुर जिले के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता लगातार प्रयास कर रहे हैं, भौगोलिक दृष्टि से भी खंडवा में मुख्यालय बनना उपयुक्त होगा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय खंडवा की विधायक कंचन मुकेश तनवे ने खंडवा को मुख्यालय बनाने के साथ खंडवा के विकास को लेकर कई अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अनुरोध पत्र सोंपा, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिले में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए विधायक लगातार प्रयासरत हें, वहीं हाल ही में खंडवा, निमाड़ को संभाग बनाने का मुद्दा भी जोर पकड़ रहा है। इसे लेकर सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों, वकीलों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, विधायक को पत्र सौपें थे। इस मांग को खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट कर पत्र सौंपा, संभाग का मुख्यालय खंडवा बने इसके साथ ही, सुरक्षाबल प्रशिक्षण केंद्र स्थापना, दी निमाड़ यूनिवर्सिटी, निमाड़ विकास प्राधिकरण, बायपास रिंग रोड़, नागचुन ग्रोथ सेंटर, रुधी औद्योगिक क्षेत्र के डेवलपमेंट आदि विकास कार्यों की बात बात रखते हुए मुख्यमंत्री को अलग-अलग विषयों के पत्र सोंपे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!