ताज़ा ख़बरें

मांदलापाल,फरसागुड़ा,घोटिया, मुण्डागांव में सरस्वती सायकिल योजना के तहत मंत्री केदार कश्यप ने किया साइकल वितरण

मंगलवार को अपने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान बस्तर विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों में नारायणपुर विधानसभा के विधायक व केबिनेट मंत्री केदार कश्यप पँहुचे इस दौरान उन्होंने सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत फरसागुड़ा, मुण्डागांव, मांदलापाल, आमाबाल,घोटिया,सिवनी में साइकिल वितरण किया।

मंत्री केदार कश्यप ने स्कूली विधार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा विष्णुदेव साय सरकार यंहा के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोतरी करने प्रतिबद्ध हैं सरकार ने बस्तर ने उच्च शिक्षा के बढ़ोतरी के लिए मेडिकल कालेज,बस्तर विश्वविद्यालय,हार्टिकल्चर, एग्रीकल्चर कॉलेज सहित बड़े संस्थाओं के स्थापना से लाभ मिल रहा है। श्री कश्यप ने कहा कि सरकार के बेहतर योजनाओं के कारण बालिका शिक्षा में भी वृद्धि हुई है लगातार शाला त्यागी विधार्थियों की संख्या में कमी इस बात का प्रमाण है सरकार की योजनाएं लक्ष्य प्राप्ति की ओर हैं।

मंत्री केदार कश्यप ने घोटिया स्कूल में सम्बोधन के दौरान इस संकुल में 12 वीं कक्षा में टॉपर बालिका को स्कूटी प्रदान करने की घोषणा की इस दौरान स्कूली छात्रों सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे और जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान किया। बस्तर विकास खण्ड मे क्षेत्रीय प्रवास के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के निर्माण का भूमिपूजन व वनाधिकार पट्टे का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जप अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी,रूपसिंह मंडावी,सन्तोष बघेल,निर्देश दीवान सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!