ताज़ा ख़बरें

जगदलपुर विधानसभा के दरभा मंडल में लाखों के विकास कार्यों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने किया लोकार्पण व भूमिपूजन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने मंगलवार को दरभा मंडल में लाखों के विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण व भूमिपूजन किया । दरभा मंडल में लोकार्पण व भूमि पूजन पर पहुंचे विधायक किरण देव का ग्रामीण जनों ने पारंपरिक रूप से उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

दरभा मंडल ग्राम छिंदबहार में सी सी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण लागत 05 लाख रुपए,नेगानार में चिगडू धर से राजू धर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 6.70 लाख रुपए, काकलगुर पंचायत में लछिंदर धर से पप्राथमिक शाला तक सी सी सड़क निर्माण कार्य 16.24 लाख। मावलीपदर 2 में सामुदायिक भवन निर्माण लागत6.50 लाख रुपए, लैण्ड्रा में खासपारा में व्यावसायिक परिसर निर्माण लागत 8.92 लाख,ककालगुर में पटेल पारा में रंगमंच निर्माण लागत 2.64 लाख,भडरीमहू में पुलिया निर्माण, लागत 4.90 लाख ,कोयनार के चालकीगुडा में व्यावसायिक परिसर निर्माण लागत 8.92 लाख। ग्राम कोटमसर में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 6.50लाख , कोलेंग में मावलीपारा में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 6.50 लाख एवं कामानार में व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य लागत 8.92 लाख रुपए जिसकी कुल लागत 81.74 लाख रुपयें के विकास कार्यों का भूमिपूजन विधिवत किया गया ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि देवतुल्य जनमानस के बीच पहुंचकर बस्तर के पारंपरिक स्वागत को लेकर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ । श्री देव ने कहा आप सभी के मांग के अनुरूप गांव में विकास कार्य किया जा रहे हैं विकास अनवरत जारी रहेगा ,मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है ,सड़क, पुल पुलिया पानी , सामुदायिक भवन, व्यावसायिक परिसर एवं शाला भवनों का उन्नयन ,व अन्य सभी विकास कार्य चरणबध तरीके से पूरे किए जा रहे हैं ।

विधायक श्री देव ने बताया क्षेत्र वासियों के मांग के अनुरूप क्षेत्र में विकास अनवरत किया जा रहा है । आप सभी के मांग अनुरूप विकास कार्य करवाए जायेंगे। अग्रसर रूप से कार्य करेगा और पूरे क्षेत्र में चौमुखी विकास होगा।

इस कार्यक्रम में ए जानकी राव जनपद अध्यक्ष,अंनत राम कश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,सीता नाग जिला पंचायत सदस्य, सरपंच ललिता कश्यप पीलूराम कश्यप, बलराम, बुदरूराम , मंडल अध्यक्ष फूल सिंह सेठिया, संतोष बधेल, हरिप्रिया कश्यप,सामदेव नाग, शांति बधेल जनपद सदस्य, सोनमती नाग ,गागराराम नाग, लखींधर,अमलसाय , धमेंद्र ठाकुर, महादेव कवासी,दलपत राय,बाबूल नाग,सुरेश सिंह, दुर्जन कश्यप,पीलूराम कश्यप, जनपद सीईओ के एल फाफा,बीईओ जगदीश पात्र,एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता, देवतुल्य जनता उपस्थित थे।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!