![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241118-WA00131.jpg)
कलेक्टर स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ के तत्वाधान में द्वितीय CPL क्लब प्रीमियर लीग के रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिवस में पहला मुकाबला महिला वर्ग में गुड मॉर्निंग क्लब वर्सेस पीएम श्री स्कूल की छात्राओं के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पीएम श्री स्कूल की छात्राओं ने जीत हासिल की तथा पुरुष वर्ग में CSJ रॉयल्स वर्सेस CSJ वॉरियर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए CSJ वॉरियर्स ने 52 रन का लक्ष्य दिया 52 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSJ रॉयल्स ने 8 वे ओवर की पहली गेंद में जीत हासिल की और CPL क्लब प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया मैन ऑफ द मैच फाइनल का किताब विजय वसुनिया को दिया गया बेस्ट फील्डर क्षेत्र रक्षण का किताब अंतिम को दिया गया बेस्ट गेंदबाज का किताब विकास चौहान को दिया गया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का किताब दिनेश मेड़ा ने प्राप्त किया तथा टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का किताब कुलदीप सिंगार को दिया गया फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय विश्वकर्मा सर डिप्टी कलेक्टर आदरणीय डाबर सर तहसीलदार अधीक्षक भू अभिलेख सर एवं आरटीओ मेम रहे।