![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
खण्डवा-जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलौटे ने बताया कि कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार 23 नवम्बर को रोजगार मेला का आयोजन शासकीय आई.टी.आई. मूँदी रोड़ खण्डवा में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक किया जा रहा हैं। जिसमें प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों के द्वारा तकनीकि एवं गैर तकनीकि क्षेत्र में लगभग 300 बेरोजगार युवक/युवतियों की निजि क्षेत्र में भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 5 वीं, 8वीं, 10 वीं, 12वीं, आई.टी.आई., डिप्लोमा (सभी ट्रेड), स्नातक एवं स्नाकोत्तर, आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक, वेतनमान 8 हजार से 15 हजार रुपये दिया जावेगा एवं अन्य सुविधा कम्पनियों के नियमानुसार रहेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल दस्तावेज की फोटोकॉपी, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड, के साथ उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए मार्ग व्यय देय नहीं होगा।