ताज़ा ख़बरें

स्कुलो में पोषण युक्त नाश्ता पाकर बच्चों के खिले चेहरे जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में हुआ शुरूआत

कोरबा   /  श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवागनं ने कुछ महीने पहले कोरबा जिला के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन से पहले हैल्दी ब्रेकफास्ट देने कलेक्टर को सुझाव दिया था  ।

 

जिसके बाद प्रशासन ने इसे लागू करने के लिए डी एम एफ से जरूरी सहायता प्राप्त की और कुछ महीने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत कोरबा शहरी क्षेत्र और पोडी उपरोडा ब्लाक के बच्चों को नाश्ता देने की योजना शुरू किया गया  ।

 

जिसके तहत 4 नवम्बर को जब छुट्टियों के बाद विद्यालय के पट खुले तो जिला के अन्य छूटें हुए क्षेत्र  पाली   , कटघोरा   , करतला  एवं कोरबा ग्रामीण के प्रत्येक मिडिल और प्राइमरी स्कूल मे बच्चों को पोषण युक्त नाश्ता देने की शुरुआत हुई  ।

जिसमें सभी  स्कूल के बच्चे के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रहा है  ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!