खण्डवा-भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी खण्डवा एवं समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट गाजियाबाद द्वारा कुष्ठ रोगी, भाई बहनों एवं परिवारजनों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी खण्डवा के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा बताया कि यह शिविर 8 एवं 9 नवम्बर को आयोजित होगा। आवल्या कोलाडिट कुष्ठ आश्रम, इंदिरा आवास रोड छैगांवमाखन में 8 नवम्बर को सायं 4 बजे से शिविर आयोजित होगा। इसी तरह 9 नवम्बर को शिविर प्रातः 9 बजे से निर्मल धाम कुष्ठ आश्रम चीराखदान जसवाड़ी रोड खण्डवा में आयोजित होगा। शिविर में एन.के.एस. मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
2,518 Less than a minute