ताज़ा ख़बरें

*स्वच्छता रैली का सफल आयोजन – शहर में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता का संदेश*

खबर नगर निगम से..

एडिटर तनीश गुप्ता

खंडवा, : नगर निगम खंडवा द्वारा मंगलवार को आयोजित स्वच्छता रैली का सफल समापन हुआ। स्वच्छता को बढ़ावा देने और शहरवासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगर निगम के सभी कचरा वाहन, ट्रैक्टर, अतिक्रमण वाहन इंदौर नाका पर एकत्र हुए, जहाँ से रैली का विधिवत शुभारंभ किया गया।

*रैली के प्रारंभ की तैयारी और व्यवस्था*

रैली की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त श्री एस. आर. सिटोले ने स्वयं मौके पर पहुँचकर सभी वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करवाया और उनके लाउडस्पीकर चालू कराए। स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए इन लाउडस्पीकरों का विशेष रूप से उपयोग किया गया।

*रैली का शुभारंभ और प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति*

रैली का शुभारंभ महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव, श्रीमती उषा दीना पवार, श्री विक्की भानवरे और अन्य पार्षदों के साथ आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके साथ ही, शहर में सफाई का संदेश देने वाली इस रैली का उत्साहपूर्वक आगाज हुआ।

*रैली का मार्ग और विशेष आकर्षण*

रैली का मार्ग इंदौर नाका से शुरू होकर सरकारी अस्पताल, निगम तिराहा, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मानसिंह चौराहा से होते हुए निगम तिराहा पर समाप्त हुआ। इस दौरान कचरा वाहनों ने पूरे मार्ग पर सफाई के संदेश का प्रचार किया। विशेष बात यह रही कि आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने स्वयं कचरा वाहन चलाकर रैली का नेतृत्व किया, जिसमें महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव भी उनके साथ थीं। एक अन्य वाहन उपयुक्त श्री एस. आर. सिटोले ने भी चलाया। इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना था कि शहर की स्वच्छता और सफाई के कार्य में नगर निगम का प्रत्येक अधिकारी व्यक्तिगत रूप से संलग्न है।

*स्वच्छता रैली में सहभागी अधिकारी और कर्मचारी*

इस रैली में नगर निगम के समस्त सफाई कर्मचारी, महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव, श्री दीना पवार, श्री विक्की भानवरे, पूर्व पार्षद श्री सुनील जैन, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, उपयुक्त श्री एस. आर. सिटोले सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

*स्वच्छतम वार्ड्स को पुरस्कृत करने की पहल*

रैली के बाद स्वच्छतम वार्ड्स को सम्मानित करने की दिशा में एक नई पहल की गई। नगर निगम ने विशेष रूप से सफाई कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्ड्स को पुरस्कृत करने हेतु ट्रॉफियां प्रदर्शित कीं। ये ट्रॉफियां नागरिकों के समक्ष रखी गईं ताकि सभी नगरवासी यह जान सकें कि उनके वार्ड को बेहतर स्वच्छता प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया जा सकता है। यह पहल उन वार्डों को प्रेरित करेगी, जो शहर की स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।

*महापौर और आयुक्त का संदेश*

महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव और आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने इस सफल रैली के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खंडवा की स्वच्छता में सभी नागरिकों का योगदान अति आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, गलियों और वार्ड को स्वच्छ रखें और इस अभियान में निगम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें।

इस सफल आयोजन ने खंडवा में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य को मजबूती दी है। नगर निगम खंडवा आने वाले दिनों में इसी तरह की और भी जनहितकारी योजनाएँ और अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु संकल्पबद्ध है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!