ताज़ा ख़बरें

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण रोड पर जलभराव होने से ग्रामीण हो रहे परेशान,समस्या को ठीक कराने की मांग

मनासा । विकासखंड के गांव भाटखेडी से होकर कंजार्डा जाने वाले सड़क मार्ग पर ग्राम भाटखेड़ी में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से जलभराव होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भाटखेड़ी के उम्मेदपुरा चोराहा (पथवारी) के यहां बारिश के मौसम में पानी सड़कों तक भर जाता है जिससे जल भराव की स्थिति बनी हुई है रात के समय बाइक सवार अक्सर सड़क पर बने गढ्ढों में गिरकर चुटहिल हो जाते हैं इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण के दौरान पुराने नाले बंद कर दिए गए वहीं कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर नाले बंद कर दिए  जिस से बारिश के दिनो मे राज बावड़ी क्षेत्र के खेतो से आने वाला सारा पानी सड़क पर आकार जमा हो रहा रहा ।निकासी नही होने से सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है ।वाहनों सहित पैदल निकलने वाले राहगीर और ग्रामीणजन परेशान हे ।पहली ही बारिश ने निर्माण एजेंसी की पोल खोल कर रख दी है ।बुधवार को देर शाम हुई तेज बारिश से पूरा सड़क पानी में डूब गया मानो जैसे सड़क पर तालाब भर गया । ग्रामीणों ने शिकायत कर रोड पर जलभराव की समस्या को ठीक कराने मांग की है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!