सीमेट रोड निर्माण कार्य किये जाने के कारण पन्नासे लेआउट बस स्टाप एवं गणेश किराना स्टोर्स, दातानगर तथा इंद्रप्रस्थ लेआउट से शिवानंद अपार्टमेंट तक रोड नं•11के बीच का मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रखा जायेगा। इन मार्गो का यातायात आंतरिक मार्गो से डायवर्ट कर किया जायेगा। नगरनिगम आयुक्त द्वारा इस संबंध मे आदेश जारी कर दिये गए है। 15जून से 30 नवम्बर तक के लिए सभी प्रकार के वाहनो की आवाजाही के लिए यह मार्ग बंद रखी जायेगी। निर्माण कार्य के दौरान सड़क संबंधी सभी प्रकार की सुरक्षा की जवाबदारी संबंधित ठेकेदार की रहेगी। इन सड़को पर ठेकेदार को मार्ग परिवर्तन से संबंधित साइनबोर्ड लगाने, बैरिकेड्स लगाने,सुरक्षा गार्ड तैनात करने, रिफलेकटर लगाने , दुर्घटना रोकने, तथा सड़क की कीचड़ एवं अन्य सामग्री हटाने आदि कार्यो की पूरी जिम्मेवारी ठेकेदार की रहेगी। वैकल्पिक सड़को के मरम्मत की भी जवाबदारी ठेकेदार की होगी। इन सभी के लिए नगरनिगम आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर दिये गए है।
2,502 1 minute read