अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने आजाद नगर के क्षेत्रीय गार्डन में योगाभ्यास किया स्वयं और समाज के लिए दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग पर अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता जागेटिया ने योग प्रशिक्षक गुरु श्री नरेंद्र शर्मा का स्वागत अभिनंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया वंदना सोनी ने ओंकार के उच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार कराया शीतल बिड्ला पूनम मोदी सुनीता ईनाणी ने कपालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम शांभवी मुद्रा में ध्यान के अवसर पर अपनी जिज्ञासा के आधार पर योग गुरु से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया निर्मला तापड़िया ने यकृत उदर वृक्क यूट्रस नासा नलिका आहार नलिका यूरेटर यूरिनरी ब्लैडर वेजिना से संबंधित आसन की जानकारी ली और उनसे संबंधित रोगों को दूर करने का उपाय पूछा अंत में सभी क्षेत्रीय महिलाओं नेसंगठन के साथ योग को जीवन में उतारने का संकल्प लिया
2,517 1 minute read