
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत UPSC/UPPSC, NEET, JEE की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है, जिसका संचालन बुद्धा इण्टरमीडिएट कालेज, कुशीनगर में किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभ्यर्थियों के अध्यापन हेतु अतिथि प्रवक्ताओं/ विषय विशेषज्ञों का चयन किया जाता हैं जिन्हें प्रति लेक्चर मानदेय प्राप्त कराया जायेगा।
अतएव इच्छुक विषय/विशेषज्ञ जिन्हें काम्पटेटिव परीक्षाओं में पढ़ाने का अनुभव है, अध्यापन कार्य करने हेतु ऑनलाइन आवेदन https://forms.gle/PfXpwXo8VbJAsUYN9 अथवा नीचे दिये गये क्यूआर कोड पर स्कैन कर अथवा ऑफलाइन आवेदन कमरा नं0-14, विकास भवन रविन्द्रनगर धूस कुशीनगर में स्वयं या रजिस्टर्ड डॉक द्वारा सभी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रति सहित जमा करें। विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा। आपका चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से आपके शैक्षिक कौशल, अनुभव व ट्रायल लेक्चर के आधार पर किया जायेगा। अद्यतन दिनांक 25.06.2024 तक आवेदन करें। साक्षात्कार की सूचना आपको दूरभाष से दी जायेगी।