Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंलखीमपुर खीरी

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में आगे आए समाजसेवी।

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में आगे आए समाजसेवी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का लखीमपुर अधिवेशन संपन्न

—पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में आगे आए समाजसेवी।

लखीमपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो का लखीमपुर अधिवेशन इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट की उपस्थिति में व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दर्जनों समाजसेवी पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में सहयोग को सामने आए।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर जनपद के ब्लॉक नकहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटकुसमा गांव में अनूप कुमार यादव के आवास पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार
नियंत्रण ब्यूरो का लखीमपुर अधिवेशन 18 जून 2024, दिन मंगलवार को आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया तथा सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, वेलेंटियर्स को उनके आई डी प्रदान किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आए हुए आम जनमानस को संबोधित करते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा जहां पर मानव अधिकार का हनन हो रहा हो या भ्रष्टाचार हो रहा हो तो उसकी लिखित शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करता है। उन्होंने बताया कि यह संगठन मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान पर तेजी से कार्य कर रहा है। लखीमपुर खीरी की टीम के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी व जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि यह संगठन गरीब असहाय लोगों की मदद करेगा और लोगों को अपने मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करेगा। इस अवसर पर जिला सचिव रजनीश दीक्षित, तहसील अध्यक्ष रनछोर कुमार, मनोज कुमार वर्मा, हेमंत राज, मुनेश कुमार राज जिला मीडिया प्रभारी, अनूप कुमार यादव, पंकज कुमार राज, छन्नूलाल गुप्ता, सुनील कुमार जायसवाल, वीरपाल आदि सैकड़ों समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!