गुरुवार को नागपुर का तापमान लगभग 44•6 डिग्री रहा। नवतपा के शूरू होते ही नागपुर सहित पूरा विदर्भ भीषण गर्मी की चपेट मे आ गया। मौसम विभाग अनुसार अभी हिट वेव का असर बना रह सकता है। जून के शूरूआत मे बारिश होने की संभावना दिख रही है। नवतपा के बचे हुए दिन झुलसाने वाली गर्मी रह सकती है। अभी दोपहर के समय चुभने जैसी गर्मी पड़ रही है।
2,557 Less than a minute