
शासन प्रशासन हजारो लाखो रूपय ख़र्च कर स्वच्छता बनाये रखने हेतु
प्रयास करती है ताकि अपना देश शहर गंदगी प्रदूषण मुक्त वातावरण मे रहे। जितनी ज्यादातर स्वच्छता रहेगी मानव जीवन उतना ही सुरक्षित होगा। सवचछता से बीमारियो का अंदेशा भी कम हो जाता है परंतु कुछ जगहो पर फैले कचरे के ठेर कुछ और ही ईशारे करते है। शहर भर मे कचरे को डालने के लिए कूड़ेदान लगाए गए परंतु महाराज बाग चौक के पास रखे डस्टबीन को देखकर लगता है कि इस अभियान का कोई असर नही हो रहा है। (तस्वीर मे साफ दिख रहा है कि यहां स्वच्छता पर कितना ध्यान दिया जाता है। )