Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

झोलाछाप ने बुखार आने पर युवक को लगाया गलत इंजेक्शन, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

झोलाछाप ने बुखार आने पर युवक को लगाया गलत इंजेक्शन, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

रिपोर्ट पवन सावले
धार

झोलाछाप क्लीनिक खोलकर मरीज के साथ कर रहे हैं खिलवाड़। स्वास्थ्य विभाग बना लापरवाह

धार जिले मे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की चलते बड़ी संख्या में झोलाछाप क्लिनिक बिना डिग्री रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहे हैं। जिसके जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के भोले वाले लोग इनका शिकार हो रहे हैं।ऐसा ही एक मामला जिले के
नालछा में आया है जहां एक 22 वर्षीय युवक के उपचार के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिसके कारण नालछा नालछा के पास समीप बंगरेड निवासी अमित कटारे की तबीयत काफी बिगड़ गई और वह तड़पने लगा था, जिसका अब इंदौर मे उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप के क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की है। वही नालछा पुलिस ने आरोप झोलाछाप के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी झोलाछाप फिलहाल फरार है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अमित के परिजन बुखार आने पर उसे नालछा स्थित एक क्लीनिक पर लाए थे जहां पर झोलाछाप सुजीत राय ने अमित को दो इंजेक्शन लगाए। इंजेक्शन लगने के तत्काल बाद अमित का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और वह तड़पने लगा। तभी घबराए परिजन उसे शासकीय स्वास्थ्य केंद्र नालछा ले गए। जहां से 108 एंबुलेंस की मदद से धार जिला भोज चिकित्सालय लाया गया। यहां भी अमित को आईसीयू में इलाज देने के आधे घंटे पश्चात इंदौर रेफर कर दिया। बीएमओ संजय डाबर के अनुसार परिजनों ने इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी मामले की गंभीरता देखते हुए फिलहाल झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया गया है, उनके अनुसार नालछा मुख्यालय पर ही करीब 15 झोलाछाप क्लिनिक संचालित किया जा रहे हैं। एसडीएम के निर्देशन में जल्द ही टीम बनाकर अवैध रूप से संचालित क्लिनिको पर कार्रवाई की जाएगी। वही नालछा पुलिस ने बनसिंह पिता देवी सिंह कटारे निवासी बंगरेड की रिपोर्ट पर आरोपी सुरजीत के विरुद्ध धारा 337 भादवि, व 24 म.प्र. आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 के तहत उक्त व्यक्ति के पास डिग्रियाँ व डाक्टरी पेशे की रजिस्टर्ड नहीं होने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। मामले में आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!