*युवती को बहला फुसला कर ले गया युवक
राठ। विगत चार दिन पूर्व एक गाँव निवासी युवती को एक युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। युवती जाते समय घर में रखी नगदी व जेवरात भी ले गयी। जिसकी लिखित शिकायत युवती के दादा ने राठ कोतवाली में की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने बताया कि विगत 10 मई की रात जब उसकी नातिन अपनी दादी के साथ सो रही थीं। तभी ग्राम सरसई निवासी लकी द्विवेदी पुत्र संतोष ने उसे फोन कर अपनी बातों में बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। नातिन के गायब होने पर जब उसने खोज खबर ली तो पता चला कि ग्राम सरसई निवासी सुरेंद्र पाल उर्फ बिल्ला पुत्र चौकीदार उसे अपनी बाइक में बैठाकर ले गया है। पीड़ित ने बताया कि उसका पुत्र अपनी पत्नी सहित गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। और नातिन उनके पास रहती थी। जो घर से भागते समय अपने साथ घर मे रखे ढाई लाख रुपये की नगदी सहित सोने की दो अंगूठी, जंजीर इत्यादि भी अपने साथ ले गयी है। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है।