मार्ग दुर्घटना चार लोग घायल
राठ——क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना में चार लोग गिरकर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।
हाथरस निवासी पंकज (20)बाइक से जा रहा था। रास्ते में संतुलन बिगड़ जाने पर वह बाइक से गिरकर घायल हो गया। वहीं कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी कमलेश (40)पत्नी गोविन्दास, सिकंदरपुरा मोहल्ला आयुषी (40)पत्नी सचिन, चरखारी निवासी 12 वर्षीय अमन पुत्र राजेश मार्ग दुर्घटना में गिरकर घायल हो गए।