ताज़ा ख़बरें

महिला मतदान केन्द्रों के मतदान अधिकारियों एवं दिव्यांग केन्द्रों के मतदान अधिकारियों ने पाया मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण

  • लोकसभा चुनाव-2024
    महिला मतदान केन्द्रों के मतदान अधिकारियों एवं दिव्यांग केन्द्रों के मतदान
    अधिकारियों ने पाया मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण

संवाददाता : कोजराज परिहार / जैसलमेर।

जैसलमेर, 22 मार्च। लोक सभा आम चुनाव- 2024 के तहत निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में जैसलमेर व पोकरण शहरी क्षेत्र में महिला मतदान केन्द्र (पिंक बूथ) व दिव्यांग मतदान केन्द्र का संचालन किया जाएगा। इन मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त महिला मतदान अधिकारियों एवं दिव्यांग मतदान अधिकारियों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसलमेर में मतदान प्रक्रिया के संबंध में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षाधिकारी नैनाराम जाणी ने कहा कि वे लोकतन्त्र के इस पर्व में मतदान के दिवस अपनी अहम् भूमिका अदा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को सम्पन्न करावें। उन्होंने कहा कि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा मतदान प्रक्रिया के संबंध में जो प्रशिक्षण प्रदान किया गया है उसको गहनता से प्राप्त करें एवं निर्वाचन आयेाग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करावें।
राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक एवं सहायक प्रभारी रामाराम ने मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान दिवस से पूर्व एवं मतदान दिवस पर की जाने वाली मतदान प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।
जिला दक्ष प्रशिक्षक मुख्तियार पठान ने सामग्री प्राप्त करने व चैक लिस्ट से चैक करके बूथ तक ले जाने के बारे मे जानकारी दी। डीएलएमटी विजय बल्लाणी ने च्व्2 व च्व्.3 के दायित्वांे एवं विभिन्न प्रपत्रों की संपूर्ति पर बात की, मिश्री सिंह ने मॉक पॉल व पोल प्रोसेस के बारे में, नरेन्द्र वासु ने विशेष परिस्थितियों जैसे टेण्डर वोट,चैलंेज वोट, आदि केसे करवाया जाये पर प्रशिक्षण दिया। संभागियांे के प्रश्नों का निवारण एसएलएमटी एवं डीएलएमटी द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान एएलएमटी सुरेन्द्र कुमार, आजाद पुरोहित, देऊराम लीलावत, नवीन सोनी, राहुल राठोड,, खाखण राम, लोकेश कुमार, सौरभ व्यास,नरेन्द्र कुमार,व सजय सोनी,केला राम व कंवराज सिंह ने ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
–000–

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!