ताज़ा ख़बरें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के तहतसंकल्प-पत्र का राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाईन शुभारम्भ किया

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के तहतसंकल्प-पत्र का राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाईन शुभारम्भ किया

संवाददाता : कोजराज परिहार/जैसलमेर ।

जैसलमेर, 22 मार्च। जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत किये जा रहे कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह ने मजबूत लोकतन्त्र अभियान में मतदाताओं के लिए ’’ मेरा संकल्प ’’किये जाने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से ऑनलाईन प्रमाण-पत्र के लिंक पर बटन दबा कर मेरा संकल्प का विधिवत् शुभारम्भ किया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से ऑनलाईन संकल्प-पत्र भरवाए जाने की कार्यवाही करें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नी राम बागड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी स्वीप भागीरथ विश्नोई, युआईटी सचिव जितेन्द्र सिंह नरुका, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर पवन कुमार, पोकरण प्रभजोतसिंह गिल उपस्थित थे। एसीपी,डीओआईटी जयश्री ने ऑनलाईन पोर्टल के लिंक की जानकारी दी।

–000–

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!