
कस्बा ककोड़ थाना ककोड़ बुलंदशहर का एक विचित्र मामला पिछले कई वर्षों से सामने आ रहा है प्रत्यक्षदर्शी ने बताया एक चार पहिया वाहन आता है और कुछ लोग बकरी उठाते है गाड़ी में डालकर गायब हो जाते हैं ऐसा इन दिनों मैं हर बार होता है अब को बार ऐसा दो बार हो चुका है ककोड़ से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट