Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

लोकतंत्र के महापर्व में पत्रकारों को प्रशासन के साथ कंधा मिलाकर चलने की जरूरत : एसपी

गढ़वा जिला प्रेस क्लब की ओर से लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला सह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

गढ़वा से

गढ़वा जिला प्रेस क्लब की ओर से लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला सह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

 

गढ़वा जिला प्रेस क्लब की ओर से रविवार को लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला सह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उत्सव गार्डेन नवादा मोड़ में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर हरिहरपुर के संवाददाता दुर्गेश सिंह एवं न्यूज 11 के पत्रकार अरूण कुमार को न्यूज रिपोटिंग के लिये सम्मानित किया गया

.इस अवसर पर बोलते हुये पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहित लागू कर दी गयी है. ऐसे में पत्रकारों खासकर नये पत्रकारों को अपने दायरे को जानना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व है, इसमें पत्रकारों को भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिये. भले इसमें जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन का फेवर हो या न हो.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया आदि के माध्यम से फेंक खबरें भी आती रहती हैं. इसलिये लोकसभा चुनाव में जब भी किसी तरह के विवादित या अपराध आदि से जुड़ी खबरें चलायें तो उसे एक बार वेरिफाई जरूर कर लें.

उन्होंने कहा कि इससे समाचारों पत्र या इलेक्ट्रोनिक मीडिया की गरिमा बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में न्यूज ब्रिफिंग के लिये गढ़वा जिले में एसडीपीओ मुख्यालय को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, तो उनसे न्यूज से संबंधित जानकारी पत्रकार ले सकते है.इस मौके पर लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर बोलते हुये वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक ने कहा कि संवैधानिक रूप से लोकतंत्र के तीन ही स्तंभ हैं, लेकिन पत्रकारिता को व्यवहारिक रूप से चौथास्तंभ माना जाता है

. इस स्तंभ को मजबूत बनाये रखने के लिये पत्रकारों को सही रूप से अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहण करना आवश्यक है

 

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद यूट्यूब व सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े पत्रकार भी जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को उठाने का काम कर रहे हैं. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विज्ञापन की वजह से खबरें प्रभावित नहीं होने चाहिये. हमें अपने समाचारों में कभी भी यह नहीं झलकने देना है कि हम किसी प्रत्याशी या दल विशेष के पक्ष में खबरें लिख रहे हैं.

इसके पूर्व कार्यक्रम के उदघाटन के पश्चात प्रेस क्लब के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन महासचिव कमलेश सिन्हा ने किया. इस अवसर पर विजय प्रताप देव, संजय तिवारी, महेंद्र ओझा, नंद कुमार, श्रीकांत चौबे, ब्रजेश मिश्रा, भारत भूषण तिवारी, अंजनी उपाध्याय, पीयूष तिवारी, विजेंद्र तिवारी,

शीतल विश्वकर्मा, गौरव पांडेय, मुकेश तिवारी, महमूद अंसारी, अभिमन्यु पाठक, प्रभात मिश्रा, उपेंद्र दूबे, राजकमल तिवारी, संजय यादव आदि उपस्थित थे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें होली गीत गाये गये

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!