ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

साट- सर्किट से गेंहू में लगी आग, गेंहू की कोलियां और ढ़ेर जलकर हुआ खाक

घट्टिया/उज्जैन  रघुवीर सिंह पंवार . तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुराड़िया गुर्जर में साट- सर्किट से गेंहू की कटी फसल के पूले और इकट्ठा किए पुले के ढ़ेर में आग लगी । जिससे किसान हरि सिंह पिता भागीरथ सिंह गुर्जर के 4 बीघा के गेंहू की फसल राख हो  गई। यह आग साट- सर्किट से लगना बताई जा रही है। खेत में आग लगने का बाद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कराड़ा, राकेश गुर्जर सहित सैंकडों किसान भी हरि सिंह के खेत पहुंचे। जहां से फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड आई, तब तक 4 बीघा के गेंहू की फसल जलकर स्वाहा हो चूकी थी। वहीं पुलिस थाना घट्टिया के पुलिस बल ने भी मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। साथ ही फायर ब्रिगेड की मदद से गेंहू की आग बुझवाई। अन्यथा अन्य किसानों की फसल भी जलकर खाक हो जाती। साथ ही जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कराड़ा ने जली हुई गेंहू की फसल की जायजा लेकर पटवारी को मौके पर बुलाकर पंचानामा बनवाते हुए अन्य अधिकारियों से चर्चा कर गरीब किसान को सहायता दिलवाने की बात कहीं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!