
उत्तर प्रदेश महराजगंज।
फंदे से लटकता मिला महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुटी।
महराजगंज :- कोठीभार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा हरपुर पकड़ी में फंदे से लटकता मिला महिला का शव । मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अरविन्द कन्नौजिया की पत्नी मधु उम्र लगभग 27 वर्ष का शव घर के अन्दर फंदे से लटक रही थी । परिजनो द्वारा आनन फानन में मृतका का शव फंदे से उतार कर बेड़ पर रख कर घर से फरार हो गए। PRB 3849 को सूचना दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर CO अनुज कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया, इस दौरान थाना प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह एवं उप निरीक्षक कृष्णपाल, हे0 का0 प्रमोद कुमार PRB से बसंत तिवारी, विजय यादव आदि मय पुलिस बल मौजूद रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही पिता महेंद्र,भाई पवन, माता देवंता देवी मौके पर पहुंचे। पिता द्वारा बताया गया कि उसका पति आए दिन बेटी के साथ शराब के नशे में मरता पीटता रहता था जिसके बारे में फोन पर बताया लेकिन रोज की बात था इस लिए ध्यान नहीं दिया और शाम को नहीं तो कल सुबह आने की बात कह कर फोन रख दिया गया । कुछ देर बाद सूचना मिली की बेटी का मौत हो गया है।