![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
नरसिंहपुर जिले की पुलिस लाईन का अधीक्षक अमितकुमार द्वारा निरीक्षण कर अधिकारियों आवश्यक दिशानिर्देश देकर दरबार लगाकर पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की समस्या सुनी,पुलिस अधीक्षक अमितकुमार द्वारा पुलिसलाईन, नरसिंहपुर का निरीक्षण के दौरान अमितकुमार द्वारा पुलिसलाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए स्टोर शस्त्रागार,वाहन शाखा सहित अन्य शाखाओं का रिकार्ड के संधारण साफसफाई एवं रखरखाव को भी देखा गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए दरबार का आयोजन कर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारीयों की समस्या सुनी गई,दरबार के उपरान्त पुलिसलाइन में कर्मचारियों के शासकीय आवासों, पार्क आदि स्थानों का निरीक्षण कर समस्याओं के संबंध में चर्चा करने के साथही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए गए,पुलिसअधीक्षक अमितकुमार द्वारा पुलिस लाईन के किए गए निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया रक्षित निरीक्षक श्रीमति लवली सोनी सहित अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित थे