
DDS production house द्वारा आयोजित हुनर का मंच सीज़न 2 का टीवी स्टूडियो राउंड का शूट दो दिन तक उत्तराखंड मे हुआ । देश के विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों ने इस शो में प्रतिभाग कर अपनी डांसिंग मॉडलिंग और सिंगिंग की प्रतिभाओं का जलवा बिखेरा। रैपिंग को जज करने के लिए फेमस रैपर हर्ष उपाध्याय सिंगिंग को जज करने के लिए सिंगर प्रदीप सिंह और डांसिंग कैटेगरी को जज करने के लिए डांस इंडिया डांस फेम अमन नायर, मॉडलिंग कैटेगरी को जज करने के लिए Mrs इंडिया फोरेवर और Mrs यूपी प्राइड डॉ. कल्पना रावत उपस्थित रहे।दो दिन तक चले इस शूट में पूरे भारत से ऑडिशन के बाद सलेक्ट हुए लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किए।
टीवी शो का जल्द प्रसारण 9xm चैनल पर किया जाएगा