संदीप मस्की
मुल्ताई कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर पवित्र नगरी में सुबह से ही स्नान ध्यान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दोपहर के बाद प्रदक्षिणा मार्ग पर काफी भीड़ लगी रही इस दौरान समाज सेवी संगठनो संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं को चाय स्वल्पाहार वितरण किया कार्तिक पूर्णिमा पर बैतूल जिले सहित महाराष्ट्र से भी दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचे 111 लीटर पंचामृत से मां ताप्ती का अभिषेक किया गया सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही और जगह जगह भंडारा वितरण किया गया कार्तिक पूर्णिमा होने के कारण क्षेत्र में बड़े वाहनों को बायपास मार्ग से बाहर निकल कर ट्राफिक व्यवस्था सुचारू रूप से की गई ताकि क्षेत्र वाशियो और श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े मा ताप्ती का अभिषेक तट पर संत अशोक बाबा ने विधि विधान से किया के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार पार्षद अजय यादव नरेन्द्र गिरी चिंटू खन्ना सहित अन्य ताप्ती भक्त उपस्थित हुए ।।