Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

जिले की सभी तहसीलों और ब्लॉकों का निरीक्षण करेंगे जिला​धिकारी

मुरादाबाद के नवांगत जिला​धिकारी ने जारी किया निरीक्षण का कार्यक्रम

मुरादाबाद के जिला​धिकारी अनुज सिंह।
मुरादाबाद/कांठ
मुरादाबाद के नए जिला​धिकारी अनुज सिंह जिले की कमान संभालने के बाद लगाकर एक्शन में हैं। इसी क्रम में जिला​धिकारी ने जिले की सभी तहसीलों और विकास खंड कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिए कार्यक्रम जारी किया है।

जिला​धिकारी के द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार एक जुलाई सोमवार को वह तहसील व ब्लाॅक ठाकुरद्वारा, ब्लाॅक डिलारी, दो जुलाई मंगलवार को तहसील कांठ एवं ब्लाॅक छजलैट, तीन जुलाई बुधवार को तहसील व ब्लॉक बिलारी और ब्लॉक कुंदरकी और चार जुलाई बृहस्पतिवार को तहसील सदर, ब्लाॅक मुरादाबाद, मूंडापांडे और भगतपुर टांडा का निरीक्षण करेंगे। जिला​धिकारी के निरीक्षण को लेकर तहसीलों और ब्लॉकों में तैयारियां की जा रही हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!