मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी डी मीना ने बताया कि इस टीकाकरण महाअभियान में जिले के नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के लक्षित 91 हजार नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। टीकाकरण का समय प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक रहा। जिले में 615 बूथ स्थापित किए गए हैं। इस हेतु क्षेत्र में 97 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन पोलियो रविवार को बूथ पर व इसके बाद अगले दो दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी।
जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भागीरथ मीना ने बताया की अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा जरूर पिलाये।
इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अभय धाकड़, नर्सिंग अधीक्षक ओम शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर गणराज मीना, अनिल शर्मा एंव अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
—000—
[12: