उज्जैन: स्कूली बच्चों की मैजिक पलटी
14 से अधिक बच्चे घायल, दो को गंभीर चोट
उज्जैन। अलग-अलग गांवों से बच्चों को लेकर बामोरा स्थित स्कूल जा रही मैजिक आकासोदा गांव में पलट गई। दुर्घटना में 14 से अधिक बच्चे घायल हुए, जिनमें 2 बच्चों को गंभीर चोट लगी। चिंतामण थाने के प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि बामोरा स्थित एसजीएम इंग्लिश स्कूल का मैजिक वाहन सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रहा था।
तभी आकासोदा रोड पर मैजिक वाहन पलट गया। दुर्घटना में 14 से अधिक बच्चे घायल हुए जिनमें से दो बच्चों के सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक अधिकांश बच्चों के परिजन उन्हें अस्पताल लेकर जा चुके थे। स्कूल संचालक शिवराम पांचाल से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने घायल बच्चों की जानकारी एकत्रित कर रही है। टीआई मंडलोई के अनुसार बामोरा, आकासोदा के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इसी कारण मैजिक का संतुलन बिगडऩे से वाहन पलटा था।