Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंसीहोर

आष्टा पुलिस की त्वरित कार्रवाई महिला संबंधित अपराधों के आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

दुष्कर्म के आरोपी को 6 घंटे से भी कम समय में किया गिरफ्तार

  1. रिपोर्ट:संदीप छाजेड़

दिनांक 6.3.2024

 

*आष्टा पुलिस की त्वरित कार्यवाही*

*महिला संबंधी अपराधों के आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता*

 

1. *दुष्कर्म के आरोपी को 6 घंटे से भी कम समय में किया गिरफ्तार*

2. *एक अन्य मामले में नाबालिक अपहर्ता को बाल अपचारी के कब्ज से किया दस्तयाब*

 

पुलिसअधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं नाबालिग बालक – बालिकाओं के गुमशुदगी के प्रकरणों को प्राथमिकता पर त्वरित कार्यवाही की जावे ।

इसी तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित कार्यवाहीयाँ की गई

 

*नाबालिग अपहर्ता व बाल अपचारी को दस्तयाब किया:-*

दिनांक 19 /2 /2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष 11 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 96/ 24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में अपहरता नाबालिक होने से प्रकरण को प्राथमिकता पर लिया जाकर टीम गठीत कर अज्ञात आरोपी व पीड़ित की सतत तलाश की जा रही थी। टीम द्वारा अपहर्ता को धामनोद जिला धार से बाल अपचारी के कब्जे से दस्तयाब कर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया पीड़िता के कथन एवं मेडिकल के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376(2) एन,344 भा. द. वि. एवम 6/5 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपी नाबालिक होने से उसे बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है एवं बालिका को उसके परिजन के सुपुर्द किया गया।

 

*महत्वपूर्ण भूमिका:* -:* -निरीक्षक सी. एल. रायकवार, उप निरीक्षक अपर्णा भट्ट, आरक्षक राहुल सूर्यवंशी ,आरक्षक हरिओम, आरक्षक सतीश सोलंकी आदि।

 

 

2. *दुष्कर्म के आरोपी को 6 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार:-* दिनांक 5.3.2024 को पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में दर्ज अपराध क्रमांक 113/2024 धारा 376 (2) एन ,294,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु तत्काल रवाना की गई उक्त टीम द्वारा महज 6 घंटे के अंदर आरोपी अजय मालवीय पिता रमेश मालवीय निवासी श्यामपुर थाना श्यामपुर जिला सीहोर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसका जेल वारंट बनने से जेल भेजा गया है।

 

*महत्वपूर्ण भूमिका:* -निरीक्षक सी. एल. रायकवार, उप निरीक्षक अपर्णा भट्ट, प्रधान आरक्षक देवराज, आरक्षक जितेंद्र ,आरक्षक शिवराज, आरक्षक राजेश परमार आदि।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!